WhatsApp

SIP Investment: ₹1000 बना देगी करोड़पति जानिए कंपाउंडिंग का वह फॉर्मूला जो रिटायरमेंट से पहले बनाएगा अमीर

1000 Monthly SIP Millionaire Plan: अमीरी पाने के लिए मोटी रकम की जरूरत होती है तो यह जानकारी आपके विचार बदल सकती है केवल ₹1000 की मासिक SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से भी आप करोड़ों रुपए का कार्पस तैयार कर सकते हैं यह कोई काल्पनिक दावा नहीं है बल्कि म्युचुअल फंड में कंपाउंडिंग की शक्ति का परिणाम है!

महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने कंपाउंडिंग को दुनिया का आठवां अजूबा बताया था इसका आशय यह है कि जो पैसा आपने लगाया है वह न सिर्फ खुद पर काम करना शुरू करता है बल्कि उसे पर मिलने वाला ब्याज भी नई ब्याज को जन्म देता है SIP इस कंपाउंडिंग पावर का उपयोग छोटे-छोटे निवेशों के जरिए करवाने का अवसर देती है!

अगर आप 40 वर्षों तक हर महीने ₹1000 की सिर्फ में योगदान करते हैं और प्रतिवर्ष इसमें 10% की वृद्धि करते हैं तो निरंतरता और अनुशासन के साथ आप 40 साल में लगभग 3.5 करोड रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं और यदि बाजार से 15% का वार्षिक रिटर्न मिल जाए तो यह राशि और भी ऊंचाई छू सकती है!

10,000 की सैलरी में SIP कैसे शुरू करें!

मान लीजिए आपकी मासिक आय ₹10000 है तभी आप निवेश की शुरुआत SIP से कर सकते हैं इसका संभावित बजट इस तरह हो सकता है

  • 50% दैनिक खर्चों के लिए
  • 20% मनोरंजन व मौज मस्ती के लिए
  • 20% भविष्य के लक्ष्य * (जैसे घर गाड़ी) के लिए
  • 10% निवेश हेतु (जैसे SIP)

1,000 रुपए की SIP कितनी बन सकती है?

  • ₹1000 SIP 12% रिटर्न- 40 साल – रुपए ₹98 लाख से अधिक
  • ₹1000 (हर साल 10% बढ़े) – 12% रिटर्न्स – 40 साल – ₹3.5 करोड़+

सैलरी बढे तो SIP भी बढ़ाए

जैसे ही आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो उसी अनुपात में SIP की रकम को भी सालाना 10% तक बढ़ाना फायदेमंद हो सकता है उदाहरण के लिए अगर आप ₹3000 की मासिक से शुरू करते हैं और हर साल इसमें 10% की बढ़ोतरी करते हैं तो 40 वर्षों के बाद यह फंड 10 करोड रुपए से अधिक हो सकता है!

यह तभी संभव हो सकता है जब आप पूरी निष्ठा और संयम के साथ समय पर निवेश करते रहें अनुशासित निवेश ही आपके लिए भविष्य में वित्तीय स्वतंत्रता का मार्ग खोल सकता है!

Leave a Comment