गोल्ड लोन लेने वाले के लिए एक राहत भरी खबर है अब उन्हें सोने पर लोन हासिल करने और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से पैसे प्राप्त करने के लिए बार-बार बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अब यह काम डिजिटल माध्यम से यूपीआई के जरिए पूरा किया जा सकेगा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) ने UPI के जरिए भुगतान की प्रक्रिया में बड़ा सुधार किया है इसके अंतर्गत अब यूजर्स गोल्ड लोन पर्सनल लोन बिजनेस लोन और FD की राशि सीधे UPI से भेजने या निकालने में सक्षम होंगे यह सुविधा 1 सितंबर 2025 से सभी के लिए सुलभ हो जाएगी!
लोन अकाउंट्स भी अब जुड़ेंगे UPI से
नई दिशा निर्देशो के तहत अब अब केवल सेविंग्स और ओवरड्राफ्ट अकाउंट ही नहीं बल्कि लोन अकाउंट्स को भी UPI से जोड़ा जा सकेगा इसके यूजर्स क्रेडिट कार्ड के बिल से लेकर विभिन्न लोन भुगतानों को Paytm Phone pe पर और Google Pay के जैसे ऐप से निपटा पाएंगे!
NPCI का लक्ष्य भुगतान प्रणाली को और अधिक सरल और सुरक्षित बनाना है वर्तमान में यूपीआई में P2M (पर्सन टू मर्चेंट) ट्रांजैक्शन की सुविधा मौजूद है लेकिन अब नए नियमों के तहत P2P (परसेंट टू पर्सन) और P2PM पर्सन टू पर्सन मर्चेंट लेनदेन भी संभव हो जाएंगे साथ ही ग्राहकों को नगद निकालने का विकल्प भी मिल सकेगा!
नियम और सीमाएं भी लागू होग
इन बदलावों के साथ कुछ सीमाएं भी निर्धारित की गई है जैसे एक दिन में अधिकतम ₹1 लाख के ट्रांजैक्शन की अनुमति दी गई है वहीं नगद निकासी की दैनिक सीमा ₹10000 रखी गई है और P2P ट्रांजैक्शन पर भी एक निश्चित सीमा तय की गई है इसके अलावा यह निर्णय बैंक के हाथों में होगा कि लोन की राशि किन कार्यों में प्रयुक्त हो सकती है जैसे अस्पताल के खर्च और स्कूल की फीस आदि!
छोटे कारोबारियों को बड़ा फायद
UPI में जो नई सुविधा NPCI द्वारा लाई गई है वह छोटे व्यापारियों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है अब उन्हें 2 से 3 लाख रुपए के लोन के लिए बार-बार बैंक की शाखों में नहीं जाना पड़ेगा वह सीधे अपने UPI ऐप से भुगतान करके यह प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे जिससे उनका समय और परिश्रम दोनों की बचत होगी!
यूपीआई के जरिए गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया
गोल्ड लोन लेने के लिए अब केवल कुछ आसान कदम अपनाने की जरूरत है सबसे पहले आपको अपने बैंक के मोबाइल एप या वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा वही गोल्ड लोन का विकल्प चुने और आवश्यक विवरण दर्ज करें इसके बाद अपने सोने की फोटो अपलोड करनी होगी जब बैंक आपके आवेदन को स्वीकार कर लेगा तो वह आपके गोल्ड की वैल्यू का मूल्यांकन करेगा और लोन की राशि की जानकारी देगा इस प्रक्रिया के तहत बैंक जरूरत पड़ने पर किसी एजेंट को आपके घर भेज सकता है!
इसके बाद आप इस राशि को UPI के माध्यम से तुरंत अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं इस सुविधा ने गोल्ड लोन प्रक्रिया को बेहद आसान और त्वरित बना दिया है अब आपको बैंकों की लंबी कतारो में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस कुछ ही मिनट में आप गोल्ड लोन को प्राप्त कर सकते हैं इस लाभ को पाने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपका UPI अकाउंट सक्रिय हो और आपके पास जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हो!