WhatsApp

Post Office की यह धांसू स्कीम ब्याज से ही कमा लेंगे ₹4.5 लाख सिर्फ एक बार करें निवेश

Post office Time Deposit scheme: बच्चे हो बुजुर्ग हो युवाओं महिलाएं पोस्ट ऑफिस की ओर से हर वर्ग के लिए अलग-अलग सेविंग स्कीमें (Post Office saving sechem) पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम चलाई जाती है खास बात यह है कि इन योजनाओं में निवेश करने पर जहां दमदार रिटर्न हासिल होता है वहीं दूसरी और आपके पैसे की सुरक्षा की जिम्मेदारी को सरकार लेती है इन स्कीम्स के जरिए कंपनी में भी अच्छा लाभ पाया जा सकता है ऐसी ही एक जबरदस्त योजना है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम(Post Office Time Deposit Scheme) जिसमें केवल ब्याज से ही ₹4 लाख से अधिक की कमाई संभव हो सकती है आईए जानते हैं कैसे

सेफ इन्वेस्टमेंट और मजबूत रिटर्न

अक्सर लोग अपनी आय से कुछ हिस्सा बचाकर ऐसी जगह निवेश करने की सोच रखते हैं जहां कोई सुरक्षित भी रहे और वेतन रिटर्न भी मिल सके इस नजर नजरिए से यदि पोस्ट ऑफिस की लोकप्रिय योजना (Post Office Time Deposit Scheme) पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम की बात की जाए तो इसमें आकर्षक ब्याज के साथ अन्य कई फायदे भी मुहैया कराए जाते हैं सरकार की तरफ से 5 साल की अवधि के लिए इस स्कीम में 7.5% सालाना ब्याज (Po TD Intrest Rate) प्रदान की जाती है इस स्कीम के नाम के अनुसार इसमें विभिन्न समय अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है और हर अवधि पर ब्याज की दर अलग अलग होती है!

  • 1 साल के निवेश पर- 6.9% ब्याज
  • 2 साल के निवेश पर- 7% ब्याज
  • 3 साल के निवेश पर 7.1% ब्याज
  • 5 साल के निवेश पर- 7.5% ब्याज

इस योजना में न्यूनतम ₹1000 से खाता आरंभ किया जा सकता है और निवेश पर ब्याज सालाना रूप से जुड़ता है!

कैसे ब्याज से होगी 4.5 लाख की कमाई

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम को (Post Office Saving Scheme) की सूची में सबसे बेहतरीन सरकारी योजनाओं में गिना जाता है क्योंकि इसमें मजबूत ब्याज दर सुनिश्चित इनकम और टैक्स छूट जैसे लाभ उपलब्ध होते हैं अगर हम केवल ब्याज से 4.5 लाख रुपए की कमाई की गणना करें तो यह बेहद आसान तरीके से समझा जा सकता है!

  • निवेश अवधि:₹5 साल
  • निवेश राशि: ₹10 लाख
  • ब्याज दर: 7.5% प्रतिवर्ष
  • ब्याज से होने वाली कुल कमाई: ₹4,49,98
  • 5 साल के बाद कुल फंड: ₹14,49,948

आप अपनी निवेश राशि को घटा या बढ़ा सकते हैं जिससे ब्याज से होने वाला लाभ भी उसी हिसाब से ऊपर नीचे हो जाएगा उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति इसमें 5 साल के लिए ₹5 लाख का निवेश करता है तो उसे ₹2,24,974 का ब्याज मिलेगा और कल मैच्योरिटी राशि ₹7,24,974 हो जाएगी यही वजह है कि यह स्कीम इतनी लोकप्रिय है क्योंकि इसमें केवल ब्याज से ही लाखों की कमाई संभव हो जाती है!

Leave a Comment